कंडेल की बेटी तेजस्वी साहू की सीमा सुरक्षा बल में चयन...गांव में हर्ष का माहौल..युवाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत
उत्तम साहू
धमतरी- देशभक्ति व देश प्रेम का जज्बा लेकर कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण कर एक छोटे से ग्राम भोथली कंडेल की बिटिया तेजस्वी साहू ने गौरवान्वित किया तथा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी। मंगलवार को पूरे ग्राम में पटाखे फोड़ कर गुलाल तिलक लगाकर तथा गुलदस्ता देकर गाजे बाजे के साथ पूरे ग्राम का भ्रमण कर गुलाल तिलक व फूलमाला एवं प्रतीक चिन्ह देकर ग्राम वासियों ने ससम्मान विदाई दी। चारों ओर भारत माता की जय, जय जवान- जय किसान, देश की सेवा कौन करेगी ,भोथली की बेटी करेगी आदि नारों से पूरा ग्राम देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत हो गया
तेजस्वी साहू प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है। तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में गणित विषय लेकर 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त की थी। तथा स्काउट गाइड में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हुई है। एनएसएस व खेलकूद में भी अग्रणी रही है। एमएससी गणित की पढ़ाई पूरी कर कठिन परिश्रम व लक्ष्य निर्धारित कर अनुशासनबद्ध होकर बीएसएफ भर्ती सीमा सुरक्षा बल में चयन होकर अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी। वर्तमान में वेस्ट बंगाल बैकुंठपुर में 11 माह की ट्रेनिंग लेकर पोस्टिंग पश्चात देश सेवा में अपना कर्तव्य पूरा करेंगी। इनके पिता रमेश कुमार साहू व माता एक साधारण कृषक होकर भी बिटिया को उच्च शिक्षा देकर देश सेवा में भेज कर अनुकरणीय व प्रशंसनिय कार्य किया है। ग्राम की इस होनहार बेटी को विदाई देते समय पुरा गांव के नागरिकों की आंखें नम हो गई। बेटी के इस जज्बे को देखकर विद्यालय के शिक्षक गण गणेश प्रसाद साहू, राकेश कुमार साहू, गजानंद साहू ,मंजूषा साहू ने सदैव आगे बढ़ाने हेतु प्रेषित कर मार्गदर्शन किया तथा प्रतीक चिन्ह देकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।साहू समाज व सर्व समाज के प्रमुखों ने मंदिर देवालय में पूजा अर्चन कर उनके सुखद भविष्य की कामना की।
पूर्व में भी मुकेश कुमार साहू व अभी वर्तमान में तेजस्वी साहू देश सेवा में जाकर भोथली ग्राम की मिट्टी को घर गौरवान्वित कर अन्य युवऒ को प्रेरणा दे गए। कि अगर हम अनुशासनबद्ध होकर कठिन परिश्रम करें तो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। व अपने ग्राम, विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं। ग्राम के सभी युवा, माताएं व बुजुर्ग गणों ने खुले मन से आशीर्वाद व सम्मान भेंट कर विदाई दिया ।ग्राम भोथली के सरपंच घनश्याम साहू ,पुरुषोत्तम, पालक राम, कृष्णा राम ,भारत लाल, हुलास सनहरा, त्रिभुवन, अशोक , विपिन, अर्जुन ,षमीक, उग्रसेन, नक्कछेडा, प्रमिला, दुलारी, राकेश, नूरमणी, आदि ग्रामीण जनों का पूरा जन सैलाब आशीर्वाद व शुभकामनाएं देकर विदाई दी ।पहली बार इस ग्राम की बिटिया देश सेवा में जाकर इस ग्राम को गौरवान्वित किया है। कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्णा राम साहू ने किया।