चंडी दुर्गा मंदिर में ज्योत ज्वारा का हुआ विसर्जन..शोभायात्रा मे देव विग्रह झूमते रहे
उत्तम साहू
नगरी/ चंडी दुर्गा मंदिर मराठा पारा सिहावा में ज्योत ज्वारा विसर्जन परम्परानुसार किया गया।इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही, आपको बता दें महानवमी की सुबह 10 बजे सरोवर स्न्नान के लिये शोभा यात्रा प्रारंभ हुआ जो गणेश घाट में पहुँच कर ज्वारा विसर्जित की गई। सेवा मण्डली द्वारा गाये जा रहे माता सेवा के साथ देव विग्रह आदि अपने पूरे स्वरूप में विसर्जन शोभायात्रा में झूमते रहे,सरोवर में विसर्जन उपरान्त श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया ।माता के सेवक बलदेव निषाद ने क्वार नवरात्र पर मिले सहयोग के लिये सभी का आभार माना,शोभायात्रा में प्रमुख रूप से राजकुमार निषाद,दीपक रावतवर, दीनदयाल नागरची,अंकालू निषाद,कोमलु निषाद, रिंकू निषाद,गोलू निषाद,ललित निर्मलकर, गगन नाहटा, भरत निर्मलकर,मान सिंह पटेल,ज्ञान सागर पटेल,महेंद्र पटेल,केशव पटेल,मीतू बघेल, सुनील सिंहसार,रोशन पटेल, राम सिंह पटेल,त्रिलोक पटेल,संतु पटेल,भोलू पटेल,देवीराम पटेल,जगन्नाथ पटेल,आकाश पटेल आदि की उपस्थिति रही।