कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित नवयुवकों ने किया कांग्रेस प्रवेश

 कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित नवयुवकों ने किया कांग्रेस प्रवेश

उत्तम साहू 

धमतरी/ कुरूद- ग्राम चटौद व नवागांव के युवाओं ने कांग्रेस के नीति रीति, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा,बुथ अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, महामंत्री पप्पू राजपूत, तुकेश साहू,बुथ पदाधिकारियों खिलेश्वर साहू,उगेश्वर यादव,फानेन्द कुमार साहू, धनेन्द्र साहू के समक्ष चटौद ग्राम के नवयुवक वेदप्रकाश साहू, मेघराज विश्वकर्मा , खिलेश साहू, खेमराज ध्रुव, पुषकुमार साहू, भावेश कुमार साहू , सोमेंद्र ध्रुव, नागेश्वर साहू, चंदलाल साहू, ओमप्रकाश साहू, रामप्रसाद विश्वकर्मा, सहदेव साहू, फागेश्वर ध्रुव, ठानेंद्र साहू, राकेश यादव, उमेश साहू, सुरेश साहू, वीरेंद्र साहू, ज्ञानेश्वर साहू, हेमचंद बंटी व नवागांव से कृष्णा साहू ने कांग्रेस प्रवेश किया । इस अवसर पर, मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकार व कुरूद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बधाई देते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी सभी वर्ग सभी धर्म व जातियों को सम्मान देने तथा सभी के सर्वांगीण विकास ,प्रेम, सौहार्द, भाईचारे को महत्व देने वाली पार्टी है। कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं के बदौलत पार्टी बहुत मज़बूत स्तिथि में है , भुपेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाएं से छतीसगढ़ की जनता खुशहाल व समृद्ध है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !