सांकरा के वेद प्रकाश साहू ने किया नेत्रदान करने की घोषणा
अंधेरी जिंदगी में रोशनी करना महापुण्य का कार्य...डॉक्टर एस के मंडल
उत्तम साहू
धमतरी/ नेत्रदान महादान पर पहले हम आपको बता दें हर कोई अपनी आंखें मरने से पहले दान कर सकता है ताकि मरने के बाद भी हमारी आंखें इस खूबसूरत दुनिया को देख सके। दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस खूबसूरत दुनिया को देख नहीं पाते हैं उनकी अंधेरी दुनिया में उजाला नेत्रदान करके लाया जा सकता है और नेत्रदान महादान करके मरने के बाद भी महापुण्य कमाया जा सकता है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 21.10.2023 को धमतरी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस के मंडल, नोडल अधिकारी डॉक्टर जेएस खालसा नेत्रदान अधिकारी डॉ राजेश सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में नगरी विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सांकरा निवासी वेद प्रकाश साहू जी के द्वारा नेत्रदान किया गया, श्री साहू के इस अनुकरणी कदम का सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है
उक्त अवसर पर जिले के नेत्र इकाई टीम के नेत्र सहायक अधिकारी श्री गुरु शरण साहू कार्यालय सहायक तोमेश भंडारी एवं ब्लाक के नेत्र सहायक अधिकारी योगेंद्र बर्झा, देवेंद्र साहू,राकेश साहू एवं एवं वाहन चालक मनोज ध्रुव उपस्थित थे