मोंहदी के विवेकानंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया आकर्षक गरबा नृत्य
उत्तम साहू...7389950798
धमतरी/ मगरलोड - श्रद्धा और शक्ति का पर्व नवरात्रि के शुभ अवसर पर विवेकानंद पब्लिक स्कूल मोंहदी में अध्यनरत नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुबह से ही गरबा नृत्य के ड्रेस में सजधज कर स्कूल पहुंचे थे, तत्पश्चात स्कूल शिक्षकों के मार्गदर्शन में दुर्गा चौक में विराजित मां दुर्गा के समक्ष पांडाल में बच्चों के द्वारा सामूहिक रूप से आकर्षक अंदाज में गरबा नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया, इस दौरान गरबा नृत्य के बारे में प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया गया कि देवी दुर्गा और राक्षस महिषासुर के बीच नौ दिनों तक हुए जबरदस्त युद्ध को दर्शाने और विजय का प्रतीक माना जाता है, इसमें देवी दुर्गा विजयी हुई थी. इसलिए नवरात्रि में इस नृत्य साधना से भक्त देवी को प्रसन्न करते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य ओंकार प्रसाद साहू, रत्ना वर्मा, संतोषी ध्रुव, तामेश्वरी साहू, परमेश्वर साहू, उर्वशी साहू, रेशमा साहू, शाला समिति के पदाधिकारीगणों में अध्यक्ष फत्ते लाल साहू,रामबती साहू, युवक पटेल, दिनेश जाटव, तोरण पटेल, श्रीमती गंगाबाई, युधिष्ठिर पटेल, सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों माताएं और ग्रामवासी उपस्थित थे