कुरूद में मां चंडी-शीतला के ज्योत जंवारा व दुर्गा विसर्जन में उमड़ी भक्तों का जनसैलाव
मुकेश कश्यप
धमतरी/ कुरूद- मंगलवार को विजयादशमी के दिन कुरूद में नगर की परंपरा के तहत नगर की आराध्या देवी मां चंडी चंडी-शीतला ज्योत जंवारा विसर्जन में आस्था व भक्ति चरम पर रही।
गौरतलब है कि कुरूद के मां चंडी मंदिर एवं शीतला मंदिर से से विधि विधान पूर्वक विसर्जन के लिए ज्योत जंवारा क्रमानुसार निकाली गई। इस दौरान भक्तों ने जसगीत की मधुर धुन पर "जय माता दी" के जयकारे के साथ अपनी आस्था प्रकट की। यह यात्रा गांधी चौक,बजरंग चौक व नया तालाब कारगिल चौक में विराजित मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा पहुंचने पर जगह-जगह पर भक्तों ने जंवारा व माता आदिशक्ति का अंतिम दर्शन करने के पश्चात पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। अंत में नगर के जलशन तालाब में चंडी-शीतला ज्योत जंवारा व दुर्गा माता का परंपरानुसार अंतिम पूजन कर विसर्जन किया गया।इस दौरान नगर व क्षेत्र से विशाल संख्या में उमड़ कर आम जनता ने माता के सम्मुख जनकल्याण की कामना कर विदाई दी।