शिक्षा विभाग ने कविता के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चला कर नागरिकों से मतदान करने की अपील
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी-शत प्रतिशत मतदान की संकल्प लेकर निकल पड़े हैं लोग मेरे गांव में अब मतदान करना सीख गए हैं लोग मेरे गांव में, धमतरी जिला के राजीव ग्राम के नाम से चर्चित दुगली में अति पिछड़ा क्षेत्र होने से मतदान की संभावना कम होती है यहां पर दबे कुचले उपेक्षित दूरदराज एवं वन क्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों को अपने मौलिक अधिकार से परिचित कराने के उद्देश्य लेकर सहायक शिक्षण संचालक लक्ष्मण राव मगर के नेतृत्व में जिला मतदान जागरूकता शिक्षक कर्मचारी कला संस्कृति परिवार के संयोजक सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने अवकाश के दिनों में भी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दुगली में बैठक रखा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, बैठक में वीपी चंद्रा प्राचार्य आत्मानंद स्कूल सिंगपुर के सफल परीक्षण जन भागीदारी लोक संस्कृति को स्कूल तक लाने के लिए प्रेरित करते ठेठ छत्तीसगढ़ी कमारी बोली पर सफल प्रदर्शन किया
इन्हीं तर्ज को लेकर समस्त प्रधान पाठक सहायक शिक्षक शिक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया घर-घर वोट सबके वोट दिनांक 30 एवं 31 अक्टूबर सोमवार मंगलवार को हायर सेकेंडरी स्कूल दुगली में समय 10 से लेकर 4 तक मतदाता जागरूकता के अंतर्गत गीत कविता नुक्कड़ नाटक प्रहसन का रिहर्सल किया जायेगा वहीं 2 नवंबर गुरुवार को सेमीफाइनल कला जत्था अच्छा का रिजल्ट होगा दिन शुक्रवार दिनांक 3 नवंबर 2023 बाजार सभा बाजार के मध्य मतदाता जागरूकता अभियान का यह नाटक भाव और विस्तृत रूप में होगा जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी लोग शामिल होंगे,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनांक 3 नवंबर 2023 शुक्रवार को पहला जिला दल कौव्हाबाहरा में जनसंपर्क करेगा दूसरा दल जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान नगरी बीरनपारा कमारपारा में जागरूकता का मसाल जलाएगा वहीं स्थानीय प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल कन्या परिसर तथा संकुल के अंतर्गत आने वाले निकटतम प्राथमिक माध्यमिक शाला के बच्चे शिक्षक परिवार नगर भ्रमण कर बाजार में एकत्रित होंगे बैठक में राजेश कुमार ध्रुव संकुल समन्वयक टिकरिहासर प्रधान पाठक कोर्रेमुडा दिनेश कुमार कंदरा प्रधान पाठक कौवा बाहरा प्रभु लाल नेताम कोटपारा जसवंत नेताम झुरानदी कसपुर विजय टंडन रामकृष्ण ध्रुव बगरूमनाला गेदरा उपस्थित हुए गणेश राम ध्रुव प्रधान पाठक दलदली ब तथा सरोज कुमार नेताम ने हमारी बोली में सुंदर-सुंदर नारा लगाकर कविता सुनकर सभा को संबोधित किया दिनांक 3 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को सभी शिक्षक स्थानीय ठेठ छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में उपस्थिति प्रदान करेंगे वहीं पर कोई भी बच्चा गणवेष शाला ड्रेस में नहीं आएंगे सभी अपनी-अपनी मात्र बोली पहनावा में ही आएंगे, शत-प्रतिशत मतदान कराने धमतरी जिला भारत में प्रथम स्थान लेने जा रहा है इन्हीं परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए हमें यह मशाल उठाना पड़ा है