पिकअप और बाइक में जोरदार भिड़ंत...भाई और बहन की दर्दनाक मौत, दो बच्चे घायल
रायपुर/ घरघोड़ा थाना क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार भाई और बहन की मौत हो गई है, वही दो बच्चे घायल हो गए हैं। घटना आज सुबह 8:30 बजे थाना क्षेत्र के कोगनारा के पास हुई है। फिलहाल घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी शरद चंद्रा से मिली जानकारी के अनुसार, सुखसागर सिदार निवासी कठरापाली अपनी बहन लक्ष्मी सिदार और उनके दो बच्चों को बाइक में बैठाकर बैहामुडा से कठरापाली ले जा रहा था। वे सभी को कोगनारा के पास पहुंचे थे, तभी लैलूंगा की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी ने ठोकर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर पिकअप खेत में पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही सुखसागर की मौत हो गई। वहीं गंभीर स्थिति में लक्ष्मी सिदार व उनके दो बच्चों को अस्पताल लाया गया। जहां लक्ष्मी सिदार की भी सांसे थम गई।
बताया जा रहा है कि हादसे में अनियंत्रित पिकअप पलटने के बाद पिकअप का चालक भी नीचे दब गया था। जिससे उसके पैर में भी चोंटे आई है।जिसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाइक सवार मृतिका लक्ष्मी सिदार के दो बच्चों में एक बच्चे को गंभीर चोटे आने से उसे भी बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही एक बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है।