पाटन से CM भूपेश बघेल के खिलाफ अमित जोगी लड़ेंगे चुनाव
उत्तम साहू
रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से अमित जोगी ने पाटन के रण में उतरने का मन बना लिया है। अमित जोगी ने पाटन से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है।
कुछ समय पहले तक खबरें आ रही थी कि अमित जोगी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे,कल ही पाटन से शीतकरण महिलवार के नाम का हुआ था ऐलान।आज पाटन सीट से नामांकन दाखिल करने खुद अमित जोगी पहुंचे।