समाज एवं साहित्य में महिलाओ का योगदान प्रशंसनीय :-डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक
मुकेश कश्यप
रायपुर/ अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार छत्तीसगढ़ इकाई की ओर से समाज एवं साहित्य के उत्थान विषय पर सेमिनार एवं काव्यागोष्ठी का आयोजन वृन्दावन हॉल में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक ने कहा कि समाज एवं साहित्य के उत्थान के लिए हम सब को मिलकर एक जुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है जिससे समाज का उत्थान हो,और इसमें महिलाओ का योगदान निरंतर बढ़ता जा रहा है सखी साहित्य परिवार एक ऐसी ही संस्था है जो महिलाओ को आगे बढ़ाने का काम कर रही है,इस कार्यक्रम में काव्य पाठ के अंतर्गत साहित्यकारों व कवयित्री द्वारा काव्य पाठ किया गया अतराष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार की अध्यक्ष डॉ. दीपिका सिसोदिया जी हैँ , गोष्ठी की आयोजक एवं संयोजक छत्तीसगढ़ इकाई की अध्यक्ष सीमा निगम रही| प्रस्तावना भारती यादव उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया | कार्यक्रम में अनेक साहित्यकार, कवयित्री, उपस्थित रहे।