मां कन्हाई परमेश्वरी मंदिर महासमुंद में महाष्टमी हवन-पूजन में उमड़ी आस्था

 मां कन्हाई परमेश्वरी मंदिर महासमुंद में महाष्टमी हवन-पूजन में उमड़ी आस्था

मुकेश कश्यप

महासमुंद:- कहार भोई समाज की कुलदेवी जगत जननी मां कन्हाई परमेश्वरी मंदिर रायपुरा में महाष्टमी के अवसर पर हवन पूजन एवम नवकन्या भोज सम्पन्न हुआ। इस दौरान सामाजिक बंधुओ सहित स्थानीय लोगो ने भी माता के भुवन में आस्था व भक्ति k साथ जनकल्याण की कामना की। 

उक्त कार्यक्रम समाज अध्यक्ष मनोज यमराज, कोषाध्यक्ष अमित गोहिल, उमेन्द्र औसर ,ओमप्रकाश औसर, योगेश कश्यप ,रमेश गौतम, चिंटू गौतम, श्रीमति लक्ष्मी औसर, हेमलता औसर ,स्वाति कश्यप, जया औसर ,बंटी औसर ,राधा औसर, सुरेंद्र सैनिक ,मेनका सैनिक, सुधीर सैनिक ,बेमचा राज से तरुण यमराज, तारिणी यमराज, बॉबी कहार सहित मुहल्ले वासियो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !