धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए हमर राज पार्टी ने सर्व आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार को बनाया प्रत्याशी.... क्षेत्रों में हलचल

 धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए हमर राज पार्टी ने सर्व आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार को बनाया प्रत्याशी.... क्षेत्रों में हलचल


उत्तम साहू 

धरमजयगढ - रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर क्षेत्रों में हलचल मची हुई है। वैसे धरमजयगढ विधानसभा में लगातार कांग्रेस कांग्रेस का बोलबाला है। लेकिन इस बार कई नये पार्टी अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं । इसी क्रम में विधानसभा चुनाव को लेकर (सर्व आदिवासी समाज) के प्रस्तावित हमर राज पार्टी भी दांव लगा रही है। 


सर्व आदिवासी समाज के प्रस्तावित "हमर राज पार्टी" का अपना चुनाव चिन्ह (बाल्टी छाप) होगा।


"हमर राज पार्टी" का चुनाव चिन्ह (बाल्टी छाप )है, जो आदिवासी समाज एवं अन्य समुदायों में चर्चा का विषय बना हुआ है। और चुनाव चिन्ह को सही एवं सुगम आदीवासीयों एवं अन्य समुदायों के घरों में उपयोग होता हुआ चिन्ह है 


धरमजयगढ विधानसभा प्रत्याशी सूची जारी-


"हमर राज पार्टी ने धरमजयगढ़ विधानसभा सहित 20 विधानसभा में अपनी दुसरी सुची जारी किया है , वहीं धरमजयगढ विधानसभा क्रमांक 19 से महेन्द्र सिदार, लैलूंगा विधानसभा से अजय कुमार पंकज, रायगढ़ विधानसभा से बी एस नागेश को अपना उम्मीदवार बनाया है।आपको बता दें, धरमजयगढ में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष रहे, महेन्द्र सिदार काफी समय से ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे है। चाहे जनहित मुद्दे हों या फिर कोई सामाजिक कार्य । महेंद्र सिदार ने लगातार समाज को जोड़ने एकजुट करने में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं। और ऐसे ही आदिवासी 32% आरक्षण की संघर्ष हो या मूल भूत सड़क पानी बिजली की समस्या हो क्षेत्र में हमेशा से अपनी आवाज बुलंद करके उठाते रहते हैं। क्षेत्र में उन्हें आंदोलनकारी की नाम से भी जानते है लोग। और क्षेत्र के कई बुजुर्गो श्यान युवाओं का कहना है , कि सघन आदिवासी क्षेत्र होने के बावजूद भी आदिवासी समाज में एक जुड़ता नही दिखाई दी थी, जो आज एकजुट होने जा रहे है। समाज को एकजुट करने में महेन्द्र सिदार की अहम भूमिका निभाई जा रही है। और ऐसे में महेन्द्र सिदार आदिवासी समाज के उभरते युवा जननेता के नाम से क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश में लगभग आदिवासी समाज के परिचित है। उन्हें क्षेत्र के आदिवासियों की समर्थन मिलता ही रहता है, उन्हे आज हर शहर गांव कस्बे के लोग जानने लगे है, वे अपने समाज के प्रति हमेशा ही जागरूकता करने में लगे रहते है। 

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में एवं सभी समुदाय में हलचल सा माहौल बना हुआ है। और वहीं सर्व आदिवासी समाज से प्रस्तावित "हमर राज पार्टी" ने महेंद्र सिदार को प्रत्याशी घोषित किया, वैसे ही महेंद्र सिदार ने बताया कि हमें क्षेत्र के कई नेताओं सहित आम जनता भी फोन के माध्यम से बधाई दी है, और वहीं साथ देने की बात कही जा रही है।जिससे साफ जाहिर होता है आदिवासी समाज एवं अन्य समुदायों में भी हर्ष का माहौल बना हुआ है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !