विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक,व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक का सम्पर्क नम्बर जारी
विश्राम गृह लोहरसी में सुबह 9.30 से 10:30 बजे तक कर सकते हैं मुलाकात
उत्तम साहू
धमतरी 1 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक से विश्राम गृह लोहरसी में सुबह 9.30 से 10:30 बजे तक आम जन से मिलने का समय आरक्षित किया गया है। इस दौरान प्रेक्षकों से उनके मोबाईल नम्बर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। विधानसभा क्षेत्र सिहावा-56 व धमतरी-58 के लिए आईएएस श्री मनीष अग्रवाल को सामान्य प्रेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री अग्रवाल का मोबाइल नम्बर 75870-16545 है।
वहीं आई.ए.एस. श्री दीपक रामचन्द्र तावरे को कुरूद-57 विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 75870-16546 है।
इसी तरह आईआरएएस अधिकारी श्री पी. चन्द्रशेखर बाबू को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 75870-16534 है। साथ ही आईपीएस अधिकारी श्री सी.एच.विजया राव को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 75870-16547 है।