बस्तर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा गिरोह का किया पर्दाफाश..दो आरोपी गिरफ्तार..38 लाख से ज्यादा कैश जब्त….

 बस्तर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा गिरोह का किया पर्दाफाश..दो आरोपी गिरफ्तार..38 लाख से ज्यादा कैश जब्त…


जगदलपुर / बस्तर पुलिस ने अवैध रूप से ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करने वाले शहर के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 38 लाख 63 हजार और 10 से ज्यादा मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किया है.लंबे समय से दोनों ही आरोपी ऑनलाइन सट्टे के व्यापार और वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में पैसा लगाने के कारोबार से जुड़े हुए थे. पुलिस इनकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी,आखिरकार सोमवार की देर रात शहर के संजय इतवारी बाजार में दोनों खाईवाल की मौजूदगी की सूचना मिली.

इसके बाद घेराबंदी कर कोतवाली पुलिस की टीम ने इन्हें धर दबोचा और एक आरोपी दंतेश्वर राव के घर से लाखों रुपये बरामद किए. फिलहाल, पुलिस दोनों ही आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रिमांड में लेकर इनसे पूछताछ कर रही है. दरअसल, जगदलपुर शहर में वर्ल्ड कप मैच में लाखों रुपयों पर दांव लगाने और जगदलपुर शहर में अवैध रूप से ऑनलाइन सट्टा का व्यापार चलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस जगदलपुर शहर के संजय इतवारी बाजार पारा में रहने वाले दंतेश्वर राव और रितेश कुमार त्रिवेदी को गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस ने दोनों खाईवाल के मौजूदगी की सूचना पर दंतेश्वर राव के घर पर दबिश देकर घर के अलग-अलग कोने में रखे करीब 38 लाख 63 हजार रुपये बरामद किए हैं.

जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार दोनों आरोपियों में से दंतेश्वर राव जगदलपुर शहर का सबसे बड़ा खाईवाल है, जिसकी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी. सीएसपी ने आगे बताया कि, पुलिस ने दंतेश्वर राव के घर पर जब दबिश दी तो परिवार वाले रकम छुपाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने घर के अलग-अलग कोने से करीब 38 लाख 63 हजार रुपये नगद, कई बैंक के पासबुक, एक लैपटॉप और 10 से ज्यादा मोबाइल फोन, ऑनलाइन सट्टे से जुड़े सट्टापट्टी पुलिस ने जब्त किए. सीएसपी ने बताया कि, इतने बड़े स्तर पर ऑनलाइन सट्टा का व्यापार चलाने और बड़े खाईवाल को गिरफ्तार करने में पुलिस की यह सबसे बड़ी करवाई है, ऐसे में पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश करने में लगी हुई है.






#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !