"हमार राज पार्टी" के हेमंत केसरिया को मिल रहा है अपार जनसमूह का समर्थन

 

"हमार राज पार्टी" के हेमंत केसरिया को मिल रहा है अपार जनसमूह का समर्थन


दुर्ग/ जिला के वैशाली नगर विधान सभा सीट पर हमर राज पार्टी के प्रत्याशी हेमन्त केसरिया को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है, इस बार चुनाव में वैशाली नगर की जनता दोनों राष्ट्रीय दलों को हटाने का मन बना लिया है अब इनके बहकावे में नहीं आने वाले दोनो पार्टी घोषणा वीर है मूलभूत सुविधा और जनहित का कोई बात नही करता है,हेमन्त केसरिया ने जनता से कहा की अब वैशाली नगर के जनता को इस विधान सभा क्षेत्र में आम आदमी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा, एवं क्षेत्र के सभी तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, हमारे उत्तर भारतीय भाईयों को छठ पूजा में सेक्टर या दूसरे जगह पूजा करने जाने की जरूरत नहीं होगी यहां के सभी तालाबों का साफ सफाई से लेकर घाट को भी सुंदर करेंगे जिससे लोग तालाब में नहा भी सके अभी तो गली का गंदा पानी तालाब में घुस रहा है, जिसे तत्काल रोकने का प्रबंध करेंगे,सभी चौक चौराहों में सी सी कैमरा लगेगा बाजार के लिए सभी व्यापारी भाईयों के लिए जहां सब्जी बाजार लगता है उस हिसाब से पक्का चौड़ी का निर्माण किया जायेगा यदि वो जीत कर आते है तो वैशाली नगर को देखने और बाजार करने दुर्ग भिलाई रायपुर के अलावा बाहर के लोग देखने आयेंगे,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !