फरसियां..राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया
उत्तम साहू
नकगरी/ शा.उच्च.माध्यमिक विद्यालय फरसियां के तत्वावधान में 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया गया, इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाये रखने शपथ लिया एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान को याद किया,
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नीरज सोन ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल राष्ट्र के एकता एवं अखंडता तथा राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए, उन्होंने आजादी के बाद भारत को एकजुट करने के लिए सभी रियासतों को भारत में विलय कराने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस साहसिक योगदान के कारण उन्हें भारत में लौहपुरुष के खिताब से नवाजा गया
इसी भावना को लेकर रासेयो इकाई के द्वारा विचारगोष्ठी एवं बौद्धिक सभा का आयोजन कर राष्ट्रप्रेम,का संदेश दिया,इस दौरान तनुजा साहू,तोषिका देव, चाँदनी सोम,गीता यादव द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश साहू,यशपाल साहू,प्रेमलाल ध्रुव,मिलेंद्र ठाकुर,मनुराज साहू तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता यशपाल साहू ने किया।