कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण को लेकर असंतोष.. वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा

 कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण को लेकर असंतोष.. वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा

एक सिटिंग एमएलए भी टिकट नहीं मिलने से खफा होकर खरीदा है नामांकन फॉर्म



रायपुर/ सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिला उपाध्यक्ष टेकचंद चंद्रा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है। वे पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। जैजैपुर से जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बालेश्वर साहु को टिकट दिया गया है। जबकि पिछले दो बार से टेकचंद टिकट के दावेदार थे। अब जैजैपुर विधान सभा क्षेत्र से वे निर्दलीय चूनाव लड़ेंगे। टेकचंद चंद्रा दो बार से जिला पंचायत सद्स्य रह चुके हैं।क्षेत्र में उनका अच्छा खासा जनाधार है। इससे कांग्रेस की मुश्किलें अब बढ़ गई है। क्योंकि टेकचंद के निर्दलीय चुनाव लड़ने से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होगा।

टेकचंद चन्द्रा ने बताया कि 1983 से कांग्रेस पार्टी से जुड़कर लगातार जनता की सेवा करते आ रहा था। सबसे पहले सोसायटी अध्यक्ष के रूप में चुनाव जीता उसके बाद पानी पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी जीता हूँ। इसके बाद महिला सीट होने के कारण मेरी पत्नी माधुरी चन्द्रा झालरौंदा की 2010 से 2015 तक सरपंच बनी जो कि अभी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य भी है। इसके बाद 2015 में मैंने जिला पंचायत का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की और लगातार कांग्रेस पार्टी के हाईकमान के निर्देशों कापालन कर जनता की सेवा करता आ रहा था। इसी तरह अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग का टिकट कटने से नाराज होकर नामांकन फार्म खरीदा है जिससे निर्दलीय चुनाव लड़ने का संकेत मिल रहा है



 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !