माँ कन्हाई परमेश्वरी मन्दिर रायपुरा में हवन पूजन भंडारा में उमड़ी आस्था..
उत्तम साहू
रायपुर:- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के पावन पुण्य अवसर पर रायपुरा स्थित छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की कुलदेवी माता कन्हाई परमेश्वरी मंदिर में महाअष्टमी के पावन अवसर पर समाज जनों की उपस्थिति में हवन पूजन भंडारा में आस्था व भक्ति का वातावरण रहा।
मन्दिर समिति व समाज के प्रचार-प्रसार प्रभारी मुकेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर समाज जनो की उपस्थिति में शुभमुहूर्त में माता रानी के दरबार मे हवन पूजन , नव कन्या पूजन , भंडारा सम्पन्न हुआ।सभी ने हवन के दौरान पूरी आस्था के साथ सहभागी बनकर पुण्य के भागी बने। तदउपरांत माता रानी का आरती पूजन व नवकन्या पूजन हुआ।साथ ही भंडारे में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर माता रानी के सम्मख जनकल्याण की कामना की।इस बार भी प्रथम दिवस आस्था की ज्योति समाजजनो ने अपनो हाथों से जलाई गई थी। साथ ही प्रतिदिन सुबह शाम माता के भुवन में भक्तों की आस्था उमड़ी रही।
इस बार भी मंदिर प्रभारी पोषण भोई ,आशीष घेवरिया (मंदिर सदस्य) सोमा भोई (मंदिर सदस्य) गोविंद गौतम(मंदिर सदस्य)भुवन लाल अवसरिया (महासभा अध्यक्ष)पदमा कहार (महासभा उपाध्यक्ष)पुष्कर कहार (महासभा सचिव)गणेश गोहिल (महासभा कोषाध्यक्ष)काजल कहार ,कुंदन औसर (पूर्व महासभा अध्यक्ष)धनंजय गौतम, कमलेश कहार,मनोहर भोई ,विक्रम कहार, ओमप्रकाश, मनीष अवसरिया, नंद किशोर गौतम, यशवंत यमराज, तुलसी गौतम, सुरेश सोनवानी, मिथलेश बोयर, संतोष कहार,रूपेश भार्गव, लक्ष्मी कहार, श्रवण भोई, दिनेश कहार, मुकेश अवसरिया, अमित अवसरिया, केतन भोई,अजय कश्यप,मुकेश कश्यप एवं समस्त मन्दिर सदस्यों की सहभागिता से इस बार भी पूरे 9 दिनों तक माता रानी की सेवा आराधना का दौर जारी रहा व सभी ने मिलकर समाज के विकास व जनकल्याण की कामना की। यह जानकारी मन्दिर समिति व समाज के प्रचार-प्रसार प्रभारी मुकेश कश्यप ने दी।