संकुल केंद्र हरदी भाटा में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
उत्तम साहू
नगरी- संकुल केंद्र हरदी भाटा के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला हरदीभाठा ,प्राथमिक शाला हरदीभाठा ,प्राथमिक शाला चुरियारा डीह एवं प्राथमिक शाला चुरियारा 19 के विद्यार्थियों द्वारा शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान रैली एवं नुक्कड़ नाटक किया। नए मतदाताओं को पंजीयन करने के साथ ही साथ-शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने हरदीभाटा के शीतला मंदिर में नुक्कड़ नाटक और नृत्य के माध्यम से प्रभावशाली मतदान का संदेश दिया । लोगों को मतदान में हिस्सा लेने प्रेरित किया सभी ग्रामवासी यों ने मतदान शत प्रतिशत करने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर समन्वयक लोमश प्रसाद साहू ,प्रधान पाठक नंदलाल कश्यप ,शेखन लाल सिन्हा ,श्रीमती किरण छत्तर रोहित लहरे, श्रीमती अंजना बैंस, प्रतिभा देहारी ममता संसार श्रद्धा गोस्वामी निर्मला सम सुश्री पूजा, गरिमा साहू, राखी ध्रुव, शिक्षक एवं ग्रामवासी मौजूद रहे सभी शत प्रतिशत मतदान के लिए संकल्प लिए।