गरबा महोत्सव का समापन,विजेता प्रतिभागियों का किया गया सम्मान
मुकेश कश्यप
धमतरी/ कुरूद- शारदीय नवरात्र में मां अंबे की आराधना के उददेश्य से इनडोर स्टेडियम प्रांगण में गरबा परिवार समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय रास गरबा डांडिया महोत्सव में प्रतिभागियों ने आकर्षक पंडाल एवं माता के दरबार में संगीत की धुन पर प्रतिदिन विभिन्न रंगो जिनमें हरा, सफेद, आरेंज, नीला, मल्टी कलर, बैगनी, पीला, लाल रंग के डेªसकोड और संबंधित थीम छतीसगढी परिधान, चनिया चोली, धार्मिक परिधान या पात्र, मराठी, पंजाबी, गुजराती परिधान, राधा कृष्ण वेशभूषा, घाघरा चुनरी, केडिया के पारम्परिक वेशभूषा में सज धज कर मनमोहक गरबा के स्टेप्स बेसिक, कृष्णा, पायल, मोरपीच, टिमली, डौडिया, तीन ताली, रंगीलो नृत्य के माध्यम से देश की सांस्कृतिक विविधता की झलक प्रस्तुत करते हुए मां दुर्गा के नौ रूपों की की आराधना-स्तुति की।
इस दौरान नवरात्रि के अष्टमी के दिन गरबा में प्रसि़़द्ध छतीसगढी बिंदास बहुरानी फेम कलाकार वंदना साहू ने भी शिरकत करते हूए प्रतिभागियों के साथ छतीसगढी सुआ सांग्स की बीटस पर थिरककर ताल से ताल मिलाकर प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई करते हुए गरबा नृत्य किया। इस अवसर पर आयोजित मंचीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि छतीसगढी कलाकार वंदना साहू ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कविताओ के माध्यम से छतीसगढ महतारी की महिमा का बखान किया। इस दौरान मंच पर सेल्फी जोन और रील जोन में प्रत्येक दिन पुरूस्कृत और सांत्वना प्राप्त प्रतिभागियों ने अपने यादगार सामूहिक फोटो सेशन करवाया।
कार्यक्रम में गरबा परिवार की अध्यक्ष विमला अग्रवाल, कशिश जेठानी, वीणा खत्री, प्रसन्न नायडु, प्रतिमा पिल्ले, भारती संुदरानी, पुष्पा तिवारी, सरोजनी नाग, सरिता देवांगन, रेखा तिवारी, हेमलता अग्रवाल, जिज्ञासा सिन्हा, करूणा देवांगन, सूरज देवांगन, मनीष देवांगन, योगेश साहू, राहुल व़र्द्धयानी सहित हजारों की संख्या में नगरवासियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के दर्शकों की मौजूदगी रही।