यादव समाज के गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में मोहरी वादक के आकस्मिक मृत्यु पर मृतक परिवार को समाज ने दिया 11 हजार की आर्थिक सहायता
उत्तम साहू
नगरी/ मृत्यु एक शाश्वत सच है जो व्यक्ति इस दुनिया में आया है उसे एक न एक दिन इस दुनिया से जाना ही पड़ेगा, लेकिन कब और कहां किस रास्ते से किस रूप में मौत आ जाए यह कोई नहीं जान सकता ? जी हां हम बात कर रहे हैं गुहाननाला निवासी मोहरी वादक फूलसिंह नागरची का, गौरतलब है कि सर्व यादव समाज ने 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम के दौरान मोहरी वादन कर रहे फूल सिंह नागरची का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया, उनके निधन से कार्यक्रम को स्थगित किया गया,
सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारीयों ने दिवंगत आत्मा के गुहाननाला स्थित उनके निवास स्थान पहुंचकर मृतआत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किए और समाज की ओर से मृतक कार्यक्रम के लिये उनके सुपुत्र सदाराम नागरची तिवेन्द्र नागरची को 11000/रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया, इस दौरान गोबर्धन यादव,अध्यक्ष नंद यादव उपाध्यक्ष सुनाराम यादव सलहकार डीके यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शैलेन्द धेनु सेवक चंद्रभान यादव संगठन मंत्री जीवन यादव गिरधारी यादव एवं गुहान नाला वार्ड यादव समाज के पंच कैलाश यादव उपस्थित रहे,