विधानसभा निर्वाचन 2023 धमतरी विधानसभा से 1 अभ्यर्थी ने नामांकन वापस लिया
कुरुद और सिहावा विधानसभा से नही लिया किसी अभ्यर्थी ने नामांकन वापस
जिले की तीनों विधानसभाओं में कुल 38 नामांकन हुए थे दाखिल
कल नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि
उत्तम साहू
धमतरी 1 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज जिले की तीनों विधानसभा 56-सिहावा, 57-कुरूद और 58-धमतरी के अभ्यर्थियों के नामांकन वापस लेने के प्रथम दिन धमतरी विधानसभा से 1 निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती श्यामा साहू ने अपना नामांकन वापस लिया, वहीं कुरुद और सिहावा विधानसभा से किसी भी अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस नही लिया। कल नामांकन लेने का अंतिम तिथि है, उसके बाद अभ्यथियों को चिन्ह आबंटित किये जायेंगे।जिले में 38 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये थे। इनमें विधानसभा क्षेत्र सिहावा के 7, विधानसभा क्षेत्र कुरूद के 16 और विधानसभा क्षेत्र धमतरी के 15 नाम निर्देशन पत्र थे।