लिखित व कौशल परीक्षा 7 एवं 8 नवम्बर को

 

लिखित व कौशल परीक्षा 7 एवं 8 नवम्बर को



उत्तम साहू 

धमतरी 01 नवम्बर 2023/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी द्वारा सहायक/क्लर्क, रिसेप्सनिस्ट सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट) के 2 पदों के लिए लिखित परीक्षा एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) के 1 पद के लिए कौशल परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसके लिए पात्र अभ्यर्थियों को अनुक्रमांक आबंटित किये गये हैं। चयन समिति की अध्यक्ष एवं एडीजे सुनीता टोप्पो ने बताया कि कार्यालय भृत्य (मुंशी) के लिए कौशल परीक्षा/ साक्षात्कार 7 नवम्बर को सुबह 8.30 बजे से जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया जायेगा। वहीं कार्यालय सहायक/क्लर्क, रिसेप्सनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट) की लिखित परीक्षा 8 नवम्बर को सुबह 9 से 10 बजे तक स्थानीय नारायण राव मेघावाले कन्य महाविद्यालय धमतरी में आयोजित की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षार्थी जिला न्यायालय की वेबसाईट https://districts.ecourt.gov.in/dhamtari से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रवेश पत्र में अनुक्रमांक की पूर्ति कर निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व परीक्षा में उपस्थित होंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !