एसपी के दिशा निर्देश में मतगणना दिवस 3.12.23 के लिए डीएसपी.ट्रैफिक द्वारा बनाया गया रूट चार्ट
मतगणना कार्य में लगे अधिकारी,कर्मचारी,प्रत्याशी,एजेंट एवं समर्थकों के वाहनों के लिए बनाया गया पार्किंग स्थल
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चन्द्रा द्वारा मतगणना दिनांक 03.12.2023 को जिला के शास० भोपाल राव पालिटेक्नीक कालेज में होने वाले मतगणना के मद्देनजर मतगणना कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी,प्रत्याशी, प्रत्याशी एजेंट एवं समर्थकों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है।जिसमें मतगणना कार्य /सुरक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी एवं प्रत्याशी एजेंट अपने वाहनों को भोपाल राव पालिटेक्नीक कालेज के मुख्य द्वार से होकर मैदान में सुव्यवस्थित पार्किंग करेगें।
राजपत्रित अधिकारियों के लिए मुख्य प्रवेश द्वार से होकर पालिटेक्नीक कालेज के पीछे प्रवेश द्वार के समीप मैदान पर वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है, इसीप्रकार प्रत्याशी एवं समर्थकों के लिए रूद्री चौक से होकर पालिटेक्नीक कॉलेज के पीछे से प्रवेश करेगें एवं अपने वाहनों को दिल चौक के सामने खाली मैदान एवं जेडी कालोनी जाने के रास्ते में स्थित खाली मैदान में वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है।
मतदान दिवस के दिन रविवार को गंगरेल जाने वाले पर्यटकों के लिये रूट डायवर्ट किया गया है, जो गोकुलपुर चौक से होकर भटगाँव, सोरम, खिड़कीटोला, डांगी माचा से होकरगंगरेल जायेगें और उसी रास्ते से वापस आयेगें।
यातायात पुलिस सभी लोगों से अपील करती है, कि मतदान दिवस हेतु बनाये गये रूट व पार्किंग व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।