दुनिया के सबसे बड़ा आंतकी हमला...आज के ही दिन 15 साल पहले दहल उठी थी मुंबई
उत्तम साहू
26 नवंबर 2008 ऐसी तारीख है जिसे याद कर आज भी लोगों की आंखें भर जाती है आज इस हादसे को 15 साल पूरे हो गए हैं इस हमले में आतंकवादियों ने ताज होटल को अपना निशाना बनाया था दिल दहला देने वाले हमले में 18 सुरक्षा कर्मियों समेत 164 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए थे मुंबई के इस हमले को पूरी दुनिया के सबसे बड़े आतंकी हमले में शामिल किया जाता है, माया नगरी मुंबई में साल 2008 में आज ही के दिन पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते आए आतंकियों ने पूरी मुंबई पर हमला किया था आज इस हादसे को 15 साल पूरे हो गए हैं लेकिन आज भी 26 नवंबर 2008 की तारीख याद कर सब की आंखें गमगीन हो जाती है इस दिन को याद कर मुंबई ही नहीं पूरा देश इसे याद करके कांप जाता है, सभी 10 आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल समेत ओबेरॉय ट्रिडेंट होटल और नरीमन हाउस जैसी कई और ठिकानों को अपना निशाना बनाया था आतंकियों ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन को भी अपना निशाना बनाया था इस दौरान आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी इतना ही नहीं इन आतंकवादियों ने अस्पताल को भी अपना निशाना बनाया था आतंकी अजमल कसाब के साथ एक आतंकी कामा अस्पताल में घुसे थे यहां उन्होंने खूब हंगामा मचाया था जिसमें दो चौकीदार शहीद हो गए थे इस आतंकी हमले से पूरी मुंबई सहम गई थी, तीन दिनों तक लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे थे हमले के बाद मुंबई पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन शुरू किया था इस ऑपरेशन में कई सिद्धहस्त कमांडो भी शामिल थे यह ऑपरेशन तीन दिनों तक चला था जिसमें सभी आतंकियों को मार गिराया लेकिन एक आतंकी अजमल आमिर कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था जिसे साल 2012 में फांसी दे दी गई थी