जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 34 अभ्यर्थी लड़ेंगे चुनाव

0

 

 विधानसभा निर्वाचन 2023 

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 34 अभ्यर्थी लड़ेंगे चुनाव

 अभ्यर्थियों को हुआ चुनाव चिन्ह का आबंटन

 सिहावा विधानसभा क्षेत्र से 07,कुरूद विधानसभा क्षेत्र से 15,धमतरी विधानसभा क्षेत्र से 12 अभ्यर्थी लड़ेंगे चुनाव 

उत्तम साहू 

धमतरी 02 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत धमतरी जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 34 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा से 07 अभ्यर्थी, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद से 15 अभ्यर्थी और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी से 12 अभ्यर्थियां के बीच निर्वाचन होगा। निर्वाचन लडऩे वाले सभी 34 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है। मतदान 17 नवम्बर 2023 को एवं मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा। 


 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56-सिहावा (अ.ज.जा.)

 निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 07


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56 सिहावा (अ.ज.जा.) के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में इंडियन नेशनल कांग्रेस की अभ्यर्थी श्रीमती अंबिका मरकाम को चुनाव चिन्ह हाथ और भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री श्रवण मरकाम को चुनाव चिन्ह कमल मिला है। वहीं रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) में हमर राज पार्टी के श्री जीवराखन मरई को चुनाव चिन्ह बाल्टी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के श्री डोमार सिंह नेताम को चुनाव चिन्ह बांसुरी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी श्री देवचंद उइके को आरी और आंबेडकरराईट पार्टी ऑफ इंडिया के अभ्यर्थी श्री रामलाल मण्डावी को चुनाव चिन्ह कोट मिला है। इसी तरह अन्य अभ्यर्थी के रूप में निर्दलीय डॉ.मनमोहन सिंह बिसेन को गन्ना किसान का चुनाव चिन्ह मिला है।


 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57-कुरूद 

 निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 15


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57 कुरूद के अंतर्गत राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री अजय चन्द्राकर को चुनाव चिन्ह कमल मिला है। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस की अभ्यर्थी श्रीमती तारणी नीलम चन्द्राकर को चुनाव चिन्ह हाथ, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी श्री तेजेश्वर कुमार कुर्रे को वर्ग में हल जोतता किसान और बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री लालचंद पटेल को हाथी चुनाव चिन्ह के तौर पर मिला है।

इसी तरह पंजीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य के राजनैतिक दलों को छोड़कर) में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी श्री खिलावन प्रसाद साहू को चुनाव चिन्ह बांसुरी, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी श्री प्रेम सिंह ध्रुव को बाल्टी और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अभ्यर्थी श्री बसंत कुमार साहू को छड़ी चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

अन्य अभ्यर्थियों में शामिल निर्दलीय अभ्यर्थी श्री चन्द्रहास साहू को नारियल फार्म, श्री जयंत साहू को अलमारी, श्री तोमेश कुमार साहू को केतली, श्री नीलमणी निषाद को आदमी व पाल युक्त नौका, श्री परमेश्वर जांगड़े को कांच का गिलास, श्री भुवनेश्वर साहू बेलौदी को एअरकंडीस्नर, श्री मोहन साहू बगौद को बल्ला और श्री संजय चन्द्राकर को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।  


 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58-धमतरी* 

 निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 12


विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58 धमतरी के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री आेंकार साहू को चुनाव चिन्ह हाथ, बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री घनाराम साहू को हाथी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अभ्यर्थी श्री फिरोज खान अपना को वर्ग में हल जोतता किसान, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू को चुनाव चिन्ह कमल चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इसी तरह रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी में सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया(कॉम्युनिस्ट) की अभ्यर्थी सुश्री गीता सारथी को गैस सिलेण्डर, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के श्री निखिलेश देवान साहू को छड़ी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी श्री निरंजन पटेल को बांसुरी, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी श्री बलराम मंडावी को बाल्टी, राष्ट्रीय हिन्द एकता दल के अभ्यर्थी श्री सादिक हुसैन बाबा भाई को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह आबंटित हुआ है। वहीं अन्य अभ्यर्थी के रूप में शामिल निर्दलीय अभ्यर्थी श्री अमन कुमार कोसरिया को ब्लैक बोर्ड, रोहित कुमार साहू को एअरकंडीस्नर और श्रीमती लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू को सिलाई की मशीन चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !