शिकार करने से पहले शिकारियों को वन अमला ने धरदबोचा..तीन आरोपी जेल दाखिल

 शिकार करने से पहले शिकारियों को वन अमला ने धरदबोचा..तीन आरोपी जेल दाखिल


सारंगढ़ वन मंडल में वन अमला पूरी तरह सक्रिय है और इसी का नतीजा है की शिकारियों को शिकार करने से पहले ही वनकर्मियो ने धरदबोचा। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां रिमांड में आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ डीएफओ गणेश यू आर द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को नियमित जंगल गस्त करते हुए वन अपराध रोकथाम के लिए निर्देशित किया है। जहां सारंगढ़ वन अमला पूरी सक्रियता से अपने कार्यों का निर्वाहन कर रही है। इसी का नतीजा है की बुधवार को सुअरगुडा सर्किल के सभी स्टाप सहित हाथी मित्र दल के सदस्यों की संयुक्त टीम ने शिकार करने से पहले तीन शिकारियों को पकड़ लिया। 

आरोपी सुअरगुड़ा सर्किल के ग्राम सेमरा के जंगल में लगभग एक किमी दूर तक करंट प्रवाहित तार बिछा कर शिकार करने की तैयारी में थे। तभी इसकी जानकारी वन अमला को लगी और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी सरंक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर सारंगढ़ उप जेल में दाखिल कराया है। उक्त कार्रवाई डीएफओ गणेश यू आर के निर्देश पर परिक्षेत्र सहायक जोगेंद्र सिंह ठाकुर व सुअरगुड़ा सर्किल के समस्त स्टाप की भूमिका रही।आदतन है आरोपीविभागीय अधिकारियों ने बताया की पकड़े गए आरोपियों में चैतन, विद्याधर व कार्तिक बिंझवार हैं और कार्तिक आदतन आरोपी है। मामले में विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !