राजस्थान विधानसभा में मतदान के दौरान कई जगह झड़प और बवाल के बीच 70 फीसदी वोटिंग

 राजस्थान विधानसभा में मतदान के दौरान कई जगह झड़प और बवाल के बीच 70 फीसदी वोटिंग


राजस्थान/ राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई। इस चुनाव में 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी,अनुसार शाम 5 बजे तक प्रदेश में 68.24 फीसदी मतदान हुआ है। माना जा रहा है कि वोटिंग प्रतिशत इस बार रिकॉर्ड ताेड़ सकता है। फाइनल फिगर थोड़ी देर में आएगा। मतदान के बीच कई जगह झड़प और बवाल हुआ। बूथ कैप्चर किया गया। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

भरतपुर जिले की कामां और नगर विधानसभा क्षेत्र में विवाद हुआ। नगर विधानसभा क्षेत्र के सुकेत गांव में राजकीय प्राथमिक स्कूल के बूथ पर हंगामा कर दिया। यहां लतीफ नाम का व्यक्ति दीवार फांदकर बूथ में घुस गया और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मारपीट शुरू कर दी। उसने वीवीपैट में तोड़फोड़ की। लतीफ के कुछ साथी पोलिंग बूथ के अंदर पहले से मौजूद थे। विवाद इतना बढ़ गया कि वोट डालने आए लोग पोलिंग बूथ से भागने लगे। सभी लोग दो गुटों में बंट गए। एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। पोलिंग पार्टी जान बचाकर भाग गई। हंगामे की वजह से करीब 30 मिनट तक मतदान बंद रहा।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !