नगरी में बस्तर का छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक लहर प्रेरणा 8 को
उत्तम साहू
नगरी/ नवआनन्द कला मंदिर नगरी के रंगमंच गांधी चौक राजाबाड़ा में 8 नवंबर दिन बुधवार को संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे के बीच बस्तर का रंगारंग छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक लहर प्रेरणा का आयोजन किया गया है। समिति के सचिव नरेश छेदैहा ने बताया कि गीत संगीत तथा नृत्य की इस अनूठी प्रस्तुति के दौरान दुर्गा उत्सव के उपहार योजना का ड्रा भी किया जायेगा। ज्ञात हो कि 4 नवंबर को सम्पन्न हुए ऱंग सरोवर कार्यक्रम के दौरान होने वाला यह ड्रा समयाभाव के कारण रद्द कर दिया गया था। 30 कलाकारों से सुसज्जित इस कार्यक्रम में करमा, सुवा, ददरिया, बारहमासी गीत तथा बस्तरिहा कला की अनुपम प्रस्तुति होगी।