ओबीसी समाज के समर्थन पर टिकी सभी राजनैतिक दलों की निगाहें
जो ओबीसी हित मे काम करेगा वही छतीसगढ मे राज करेगा आलोक सिन्हा
ओबीसी समर्थन के बिना कोई भी राजनीतिक दल सरकार नहीं बना सकती.. उत्तम साहू
उत्तम साहू
नगरी/ पांच राज्यों मे हो रही चुनाव मे सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा कर मतदाताओं को साधने मे लगे हुए हैं छतीसगढ में भी भाजपा काग्रेंस आप सहित सभी दलों ने घोषणापत्र मे धान बोनस कर्ज माफी जाति जनगणना शिक्षा फ्री का वादा किया है मतदाताओं की खामोशी से कोई भी पार्टी खुल कर जीत की दावेदारी नहीं कर पा रहे है,ऐसी स्थिति में सभी राज्यों के ओबीसी पिछडा वर्ग का झुकाव जिस पार्टी के पक्ष मे दिखेगा वहीं प्रतयाशी चुनाव जीतने मे सफल होगा समूचे मध्यप्रदेश छतीसगढ में ओबीसी वोटर निर्णायक भूमिका अदा करने वाले है धमतरी सहित सभी विधानसभा मे ओबीसी समाज धान कटाई मे वयस्त है लेकिन मतदान तिथि तक समाज का झुकाव दिखाई देने लगेगा, सिहावा विधानसभा मे भी ओबीसी का झुकाव कांग्रेस भाजपा या हमर राज पार्टी सहित सभी उम्मीदवार ओबीसी समाज को साधने प्रयासरत है लेकिन निर्णय ओबीसी को लेनी है, जनगणना आरक्षण और उपेक्षा जैसे कारणों से ओबीसी समाज अभी निराश है जिसका खामियाजा भी पार्टियों को झेलना पड सकता है