विधानसभा निर्वाचन 2023
मतगणना के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त
उत्तम साहू
धमतरी 30 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा, 57 कुरूद और 58 धमतरी के लिए आगामी 3 दिसम्बर को भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक रूद्री में मतगणना सम्पन्न होगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने मतगणना के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना भवन से 100 मीटर की दूरी पर स्थित अधिकारी, कर्मचारी प्रवेश द्वार पर नायब तहसीलदार श्री रामकुमार सिन्हा, मतगणन भवन मुख्य प्रवेश द्वार अधिकारी, कर्मचारी पर संयुक्त कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल, मतगणना भवन से 100 मीटर दूरी पर स्थित अभ्यर्थी/अभिकर्ता प्रवेश द्वार पर नायब तहसीलदार श्री विवेक चन्द्राकर और मतगणना भवन अभ्यर्थी, अभिकर्ता मुख्य प्रवेश द्वार के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री तेजपाल ध्रुव को कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधित कार्यपालिक दण्डाधिकारी 3 दिसम्बर को सुबह 6 बजे निर्धारित स्थल में कर्तव्य पर उपस्थित होंगे। साथ ही मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों से आवश्यक समन्वय बनाते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक पहल करें। इसके अलावा वस्तुस्थिति से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जी.आर.मरकाम को सूचित करेंगे।