यूनिक स्कूल सेमरा में
छ.ग राज्य स्थापना दिवस पर झांकी के साथ ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
त्योहार में बनाए जाने वाले छत्तीसगढ़ के व्यंजनों के बारे में स्कूली छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया
उत्तम साहू
नगरी/ यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा में 1 नवंबर को छ.ग राज्य स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर हल चलाते किसान और छत्तीसगढ़ महतारी की झांकी बना कर दिखाया गया झांकी में छत्तीसगढ़ के किसानों को धान उगाते, धान काटते व धान मिंजाई से संबंधित बच्चों का कार्यशाला खेत और खलिहान में रखा गया,
कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप पालकगण हंडू साहू जी,नीरज साहू जी,भावेश साहू जी, प्रिंसिपल पवन कुमार साहू जी ने बच्चों को छत्तीसगढ़ की स्थापना पर वृत्तांत बताए, साथ ही छत्तीसगढ़ी संस्कृति सभ्यता- संस्कार सहित परंपरागत तीज त्योहारों से अवगत कराया गया, इसके साथ ही बच्चों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन खुरमी,ठेठरी, चीला,सोहारी भजिया, फरा ,पान रोटी, अरसा, बोरे बासी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया,वाइस प्रिंसिपल देवी लक्ष्मी साहू ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को छत्तीसगढ़ के लोक परम्परा,रीति रिवाज, खान पान, खेत बनमें छ ग राज्य स्थापना दिवस पर झांकी एवं कार्यशाला