विधानसभा निर्वाचन 2023
निर्वाचन व्यय लेखा के निरीक्षण एवं मिलान के लिए तिथियां की गईं निर्धारित
उत्तम साहू
धमतरी 02 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रतिदिन उपगत व्ययों को प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77(1) के अनुसार निर्वाचन व्यय लेखा संधारित किया जाना है। उक्त निर्वाचन व्यय लेखा के निरीक्षण एवं मिलान के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में व्यय लेखा दल, सहायक व्यय प्रेक्षक दल के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा, सभी बिल/व्हाउचर एवं बैंक पासबुक सहित संबंधित दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थियों एवं अपने निर्वाचन अभिकर्ता को उपस्थित होने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने कहा है।
विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा के तहत प्रथम निरीक्षण 6 नवम्बर को, द्वितीय निरीक्षण 11 और तृतीय निरीक्षण 15 नवम्बर को होगा। विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के तहत प्रथम निरीक्षण 6 नवम्बर, द्वितीय निरीक्षण 10 नवम्बर और तृतीय निरीक्षण 15 नवम्बर को होगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के तहत प्रथम निरीक्षण 6 नवम्बर, द्वितीय निरीक्षण 11 नवम्बर और तृतीय निरीक्षण 15 नवम्बर को आयोजित होगा। उक्त सभी निरीक्षण सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होंगे।