कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन

 

 विधानसभा आम निर्वाचन 2023

कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन

उत्तम साहू 

धमतरी 08 नवम्बर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज स्थानीय मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री रघुवंशी ने मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि आपको दिये गये दायित्व के निर्वहन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके चलते आप लोगों का यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में पीठासीन, मतदान दल क्रमांक 1, 2, और 3 को मतदान के दिन जिन जिम्मेदारियों को निर्वहन करना है, उसके बारे में जानकारी दी जा रही है, इसे गंभीरता से समझे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, एसडीएम धमतरी डॅा विभोर अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश बाजपेयी के अलावा निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण में पीठासीन एवं मतदान दल क्रमांक 1, 2 एवं 3 के अधिकारी, कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारी, मतदान सामग्री, ईवीएम, मतदाता सूची, मतदाता सूची की चिन्हांकित प्रति, एएसडी सूची, ईवीएम मशीन सीलिंग प्रक्रिया, सील करने की सामग्री, अन्य आवश्यक सामग्री सहित मतदान पूर्व तैयारी, मतदान के दिन की जाने वाली तैयारी, मतदान अभिकर्ता, ईवीएम को जोड़ना, मॉक पोल, मॉक पोल के बाद ईव्हीएम को सील करना, वीवीपैट को सील करना, मतदान प्रारंभ कराना, मतदान प्रारंभ होने के बाद पीठासीन अधिकारी के दायित्व, मतदान अधिकारियों के कार्य, अमिट स्याही लगाना, मतदाता के हस्ताक्षर, मतदान के दौरान निर्मित विशेष परिस्थियों से निपटना, निविदत्त मत, अभ्यक्षेपित मत, सेवीवर्गीय मतदाता, प्रतिनिधि मतदाता, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतांकन, मतदान करने एव ंना करने का निर्णय, अभिकर्ताओं को दिये जाने वाले अभिलेख, वेब कॉस्टिंग व्यवस्था, मतदान की समाप्ति उपरांत क्रमबद्ध तरीके से किये जाने वाले कार्य, रिकॉर्ड किये गये मतों का लेखा तैयार करना, पीठासीन अधिकारी की डायरी, निर्धारित प्रपत्र सहित ध्यान रखी जाने वाली अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

ज्ञात हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और विभिन्न विभागों के जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अन्य जिले के कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान नहीं कर पाए हैं, ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी 7 से 9 नवम्बर तक डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र के जरिए मतदान किया जा रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !