मतदान प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर 1 कर्मचारी निलंबित अनुपस्थित रहे 8 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

 


विधानसभा निर्वाचन 2023

मतदान प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर 1 कर्मचारी निलंबित अनुपस्थित रहे 8 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी 

उत्तम साहू 

धमतरी 08 नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में विधानसभा क्षेत्र सिहावा के लिए गठित मतदान दल अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 तथा पीठासीन अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण स्थानीय मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज आयोजित किया गया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने उक्त प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर मतदान अधिकारी क्रमांक 3 सहायक ग्रेड-तीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला देवपुर, विकासखंड नगरी ज्ञानचंद भण्डारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उक्त कर्मचारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा उक्त अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय होगा।

इसी तरह दो पीठासाीन अधिकारियों और 6 मतदान अधिकारी क्रमांक 3 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें पीठासीन अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हटकेशर के व्याख्याता ईएलबी देवशंकर देव और व्याख्याता वर्ग 1 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोरसी शिशुपाल सिंह ध्रुव शामिल है। इसी तरह मतदान अधिकारी क्रमांक 3 सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला छिंदभर्री सहित श्रवण कुमार आयाम, सहायक ग्रेड 3 विकासखंड शिक्षा कार्यालय नगरी शत्रुघन मरकाम, सहायक ग्रेड 3 नगर निगम धमतरी सामर्थ रणसिंह, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला टिकरापारा चिंवरी संजय सिंह नाग, सहायक ग्रेेड 3 एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना मोहम्मद अजहर खान और वनमंडलाधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड 3 सुधीर कुमार बनपेला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !