दिव्यांग एवं वयोवृद्ध मतदाताओं के घर जाकर डाक मतपत्र के जरिए मतदान करवा रहे मतदान दल

 

 विधानसभा निर्वाचन 2023

दिव्यांग एवं वयोवृद्ध मतदाताओं के घर जाकर डाक मतपत्र के जरिए मतदान करवा रहे मतदान दल

होम वोटिंग के माध्यम से जिले के 87 वृद्धजन तथा दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर किया मतदान

वयोवृद्ध मतदाता ने कहा बदलाव की बयार से वृद्धजन हो रहे लाभान्वित,,80 से अधिक आयु वर्ग की जिले में पहली मतदाता बनीं जामवती बाई,,पहली दिव्यांग मतदाता केशरबाई ने कहा आयोग की पहल लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनने का मिला मौका

 

उत्तम साहू 

धमतरी 08 नवम्बर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में मतदान केंद्रों तक पहुंच पाने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं सहित 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत आज जिले में ऐसे दिव्यांग मतदाताओं के साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के वयोवृद्ध मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिये अपने मताधिकार का उपयोग किया। 

इस मौके पर जिले की पहली 80 वर्ष से अधिक उम्र की मतदाता भटगांव निवासी श्रीमती जामवती बाई ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पूर्व में वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने स्वयं मतदान केन्द्र तक जाया करती थी, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ अब शरीर भी जवाब देने लगा है। कहीं भी जाने के लिए किसी सहारे की जरूरत पड़ती है। ऐसे में मतदान केन्द्र तक जाना संभव नहीं है। जामवती बाई ने बताया कि कभी सोचा नहीं था कि घर पर भी मतदान किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग की इस पहल को सराहनीय बताते हुए केशर बाई ने कहा कि अब बदलाव की बयार बहने लगी है, जिसका लाभ वृद्धजनों को मिल रहा है। 

वहीं जिले के पहले दिव्यांग मतादाता श्रीमती केशरबाई ने अपने अनुभव साझा करते हुए दिव्यांग होने के कारण मतदान करने में काफी कठिनाईयां का सामना करना पड़ता था। पहली कठिनाई तो मतदान केन्द्र तक जाने में होती थी, फिर लाईन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करने की। इससे मन काफी हतोत्साहित होता था। लेकिन अब निर्वाचन आयोग की पहल से बड़ी ही आसानी से घर बैठे होम वाटिंग के माध्यम से मैं भी लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत का प्रयोग करने और सहभागी बनने का मौका मिला है। इसके लिए निर्वाचन आयोग का धन्यवाद करती हूं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत गठित विशेष मतदान दलों द्वारा आज चिन्हांकित 87 वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !