बैनर पोस्टर और वोट की प्रतीकात्मक स्वरूप आकृति बनाकर मतदान करने किया गया प्रेरित
उत्तम साहू
धमतरी/सांकरा/ नगरी-जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने का अभियान भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा चलाया जा रहा है,इसी कड़ी में प्राथमिक शाला कोरमुडपारा सांकरा के बच्चों ने भी अपने मुहल्ले और गांव के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से शाला प्रांगण में VOTE की आकृति बनाकर तथा अपने अपने हाथों में मतदान हेतु प्रेरित करने के नारे लिखे हुए तख्ती लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया,बच्चों के इस कार्य को प्रधान पाठक एस पी ग्वाले शिक्षक रोहित कुमार साहू और असंता शोरी के मार्गदर्शन दर्शन में इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया गया
शाला के शिक्षकों और बच्चों के द्वारा चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान का असर निश्चित रूप से मतदाताओं पर पड़ेगा और मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा ऐसी आशा की जा रही है, गौरतलब है कि जिला मुख्यालय धमतरी के निर्देशानुसार 9/11/2023 को सभी स्कूलों में मतदाता जागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक रंगोली एवम अन्य आयोजनों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । इसके लिए प्राथमिक शाला कोरमुडपारा के बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी चौक चौराहों पर प्रदर्शन किया जायेगा । इसकी तैयारी भी हो चुकी है,उपरोक्त जानकारी प्रधान पाठक एस पी ग्वाले ने दी,