हाईटेंशन तार के चपेट में आने से भालू की मौत....मामला मोंहदी रेंज का

 हाईटेंशन तार के चपेट में आने से भालू की मौत....मामला मोंहदी रेंज का

उत्तम साहू 

धमतरी/ मोहदी- शहद की लालच में पेड़ पर चढ़ते वक्त हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक नर भालू की मौत हो गई घटनाक्रम उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहदी के कक्ष क्रमांक 60 की बताई जा रही है  

सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र मोहदी के रेंजर पी.आर.साहू डिप्टी रेंजर डी.एस साहू वनरक्षक माखनलाल साहू छाया ध्रुव सभापति डॉक्टर हरी विनायक सिंह वन चौकीदार मौके पर पहुंचे,रेंजर पी.आर.साहू ने बताया कि सोमवार की सुबह कुसुमखुंटा के ग्रामीणों ने बिरझुली सिंगपुर रोड पर सड़क किनारे भालू के मृत अवस्था में पड़े होने की जानकारी दी घटना स्थल का निरीक्षण करने पर स्पष्ट जाहिर होता है कि घटना रविवार रात की है सड़क किनारे पेड़ में मधुमक्खी का छत्ता है, पेड़ के नजदीक हाई टेंशन तार गुजरा हुआ है 

अनुमान लगाया गया कि भालू शहद के लालच में पेड़ पर चढ़ा होगा और चढ़ते वक्त भालू हाई टेंशन तार की चपेट में आ करनीचे जमीन में गिर गया जिससे भालू की मौत हो गई, वन अमला ने पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्ट मार्टम के लिए मोहदी रेंज परिसर में लाया गया जहां पर धमतरी से पहुंचे तीन डाक्टरों के टीम द्वारा पोस्ट मार्टम किया गया,तत्पश्चात भालू के शव को जलाया गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !