कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने सभी वार्डो में सतत जनसंपर्क कर रहे हैं महापौर विजय देवांगन
उत्तम साहू
धमतरी/ नगर निगम धमतरी के महापौर श्री विजय देवांगन ने धमतरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा विधायक प्रत्याशी श्री ओंकार साहू को विजयी बनाने लगातार शहर के सभी वार्डो में जनसम्पर्क कर रहे हैं जिसके तहत आज शहर के बासपारा, मराठापारा एवं सदर दक्षिण वार्ड में जनसम्पर्क कर भुपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजनाओं से जनता को रूबरू कर ओंकार साहू के लिए समर्थन मांगा।
जनसम्पर्क में मुख्य रूप से महापौर विजय देवांगन,जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य मदनमोहन खण्डेलवाल,पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार,जिला महामंत्री आलोक जाधव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा,ईश्वर देवांगन,प्रकाश पवार, पार्षद नीलू पवार,गुड्डा पेंदरिया, राजेश पांडे,ममता शर्मा,सविता कंवर,सबीना अंजुम,विक्रांत पवार,सलीम गौस,कुनाल गायकवाड़,आशुतोष खरे,तुषार जैस,गितराम सिन्हा,स्नेहा देशमुख,प्रवीण नामदेव, मनीष नारवानी, नितिन पवार,तिलक सोनकर सहित अनेक कार्यकर्ता एवं वार्डवासि उपस्थित रहे।