कला जत्था के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
उत्तम साहू
नगरी/ आज दिनांक 2/11/2023 दिन गुरुवार को ग्राम कसपुर में अति पिछड़ा मतदान केन्द्र में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा रैली रंगोली ,कविता का प्रतिस्पर्धा रखा गया।ब्लॉक कला जत्था नगरी के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी के संरक्षण और बी आर सी नगरी के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक,जवारा गीत,गौरा गीत ,पंडवानी गीत के माध्यम से हाई स्कूल कसपुर के प्रांगण में मतदाता जागरूकता संबंधित कार्यक्रम संपन्न हुआ ।उक्त कार्यक्रम में शिक्षक विजय टंडन,गणेश राम ध्रुव,विकेंड सरोज,जितेंद्री बघेल,बी यदु ने भाग लिया,कला जत्था प्रमुख द्वारा 100 प्रतिशत कैसे सफल किया जाय बताया गया।बी आर सी सी नगरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम कसपुर के सरपंच, पंच,ग्रामीणजन उपस्थित थे।साथ ही हेमलाल मरकाम ,कला जत्था प्रमुख सुरेंद्र प्रजापति,प्यारे लाल सोवानी सीएसी उपस्थित थे।