कमिश्निंग कार्य के पूर्व कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
उत्तम साहू
धमतरी 3 नवम्बर 2023 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज भोपाल राव पवार पॉलीटेक्निक कॉलेज में होने वाले कमिश्निंग कार्य के पूर्व की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमिश्निंग कार्य 6 नवंबर को शुरू होगा।
इस दौरान कलेक्टर ने पेटीयों में रखे मशीनों को निकाल कर सेट बनाते हुए स्ट्रांग रूम में निर्मित मतदान केन्द्र क्रमांक अनुसार व्यवस्थित रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने मतदान हेतु मशीनों की सीलिंग/कमिश्निंग कार्य को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए पूरी सावधानी के साथ करने और सीलिंग के दौरान भिन्न-भिन्न पंजीयों का संधारण करना, (बी.यू. नंबरिंग, पिंक पेपर जारी करना, अधिकारियों /कर्मचारियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का उपस्थिति लेना आदि करने कहा। साथ ही रेण्डमली 5 प्रतिशत मशीनों में 1000 मतदान (मॉकपोल) करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बता दें कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान कार्य हेतु जिले में उपलब्ध ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन में विधानसभावार आबंटित कर अलग-अलग विधानसभा के लिए आबंटित करते हुए भोपाल राव पवार पॉलीटेक्निक कॉलेज में निर्मित स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जिसकी कमिश्निंग की जानी है।