कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए विधानसभावार प्रभारी की नियुक्ति
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश पदाधिकारियों, जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ये सभी प्रभारी दूसरे चरण के विधानसभाओं में अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.
जारी पत्र में कहा गया है कि प्रभारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित घोषित प्रत्याशी के साथ समन्वय बनाकर चनाव प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करें।