मोंहदी.. विवेकानंद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत मतदान करने निकाली जागरूकता रैली
उत्तम साहू
धमतरी/ विवेकानंद पब्लिक स्कूल मोंहदी के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई,इस दौरान बच्चों ने लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने मतदाताओं को प्रेरित किया,इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं समिति के पदाधिकारी शामिल हुए,
इस दौरान स्कूल के प्राचार्य ओंकार साहू, फतेह लाल साहू उपाध्यक्ष विवेकानंद पब्लिक स्कूल मोंहदी रामवती जाटव युवक पटेल जनक लाल साहू जी ओंकार प्रसाद साहू,दिनेश जाटव युधिष्ठिर पटेल किशन लाल साहू, मानसिंह साहू,कोमल यदू श्रीमती रतन वर्मा श्रीमती संतोषी गुरु श्रीमती तामेश्वरी दुर्ग श्रीमती उर्वशी थ्रू श्रीमती परमेश्वरी कुमारी रेशमा साहू शामिल हुए।