चरित्र शंका में बेरहमी से पत्नी की हत्या, हत्यारा घर जमाई गिरफ्तार
रायगढ़, 08 नवंबर। पत्नी के चरित्र पर शंका के चलते एक घरजमाई ने बेरहमी पूर्वक लाठी से वार कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। कत्ल के बाद भाग रहे मुल्जिम को ग्रामीणों ने पकड़ते हुए पुलिस के हवाले किया है। सूत्रों के अनुसार लैलूंगा से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर ग्राम टूरटूरा की 30 वर्षीया रमा ने लमडांड़ निवासी बलदेव साय भुईहर के साथ प्रेम विवाह किया था। रमा को घर से भगाकर लव मैरिज करने के बाद से बलदेव अपने ससुराल में घरजमाई बनकर रहता था
बलदेव को शक था कि उसकी पत्नी का चाल चलन सही नहीं है और गैर मर्द के साथ उसका ताल्लुकात है। इसी शंका के चलते भुईहर दम्पत्ति के बीच आए दिन विवाद भी होता था। वहमी पति की हरकतों के कारण पत्नी उसे छोडक़र भी जा चुकी थी, मगर परिजनों के किसी तरह मध्यस्थता कर उनको साथ रहने के लिए राजी किया था। बुधवार देर शाम दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। ऐसे में गुस्से से बौखलाए बलदेव ने आव देखा न ताव और लाठी से अपनी पत्नी पर ऐसा कातिलाना हमला किया कि सिर से खून निकलते ही वह तड़पते हुए धराशायी हो गई। इसके बाद आरोपी भाग रहा था तभी ग्रामीणों ने उसे धरदबोचा और पुलिस को वारदात की सूचना दी। एसडीओपी दीपक मिश्रा के निर्देश पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह राजपूत और टीम के साथ जाकर बलदेव को गिरफ्तार कर लिया। मुल्जिम के खिलाफ पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।