बीजेपी को बड़ा झटका.. सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल
रायपुर /सीतापुर छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। वहीं, अब दूसरे चरण के मतदान 17 नवंबर को होने है, इसके लिए चुनावी प्रसार-प्रसार जोरों पर है। वहीं, पार्टीयों में दल-बदल का दौर अभी तक जारी है। सीतापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है कि सैकड़ों BJP कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। अमरजीत भगत के समक्ष BJP कार्यकर्ता ने कांग्रेस की सदस्यता ली है।
बता दें कि कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर इन सभी ने सदस्यता ली है। 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव होना है। ऐसे में सैकड़ो की संख्या में BJP के कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।