बायोमेट्रिक एथेन्टिकेशन कर किया जा सकेगा धान का विक्रय

 

बायोमेट्रिक एथेन्टिकेशन कर किया जा सकेगा धान का विक्रय

उत्तम साहू 

धमतरी 09 नवम्बर 2023/ खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति के कंडिका क्रमांक 8 में बायोमेट्रिक आधारित धान खरीदी करने के निर्देश दिये गये हैं। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि बायोमेट्रिक आधारित धान खरीदी के लिए किसान स्वयं या उसके द्वारा नामांकित एक नॉमिनी को खरीदी केन्द्र में उपस्थित होकर बायोमेट्रिक एथेन्टिकेशन के आधार पर धान विक्रय किया जा सकेगा। नॉमिनी के रूप में किसान के परिवार के नामित सदस्य (माता, पिता, पति, पत्नी, पुत्र, पुत्री, दामाद, पुत्रवधु, सगा भाई, बहन) एवं अन्य करीबी रिश्तेदार मान्य किया जायेगा।

 उन्होंने यह भी बताया कि यदि उपरोक्त आधार पर धान खरीदी-विक्रय में कठिनाई आती है, तो विश्वसनीय व्यक्ति के द्वारा बायोमेट्रिक एथेन्टिकेशन कर धान विक्रय किया जा सकेगा। धमतरी जिले के 74 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति/आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कुल 100 धान उपार्जन केन्द्रों के लिये बायोमेट्रिक डिवाईस उपलब्ध करा दी गई है तथा आज से धान उपार्जन केन्द्र बगौद एवं सेमरा(भखारा) में प्रथम बायोमेट्रिक से किसान से धान की प्राप्ति की गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !