कुरूद क्षेत्र में भाजपा का चुनावी जनसंपर्क अभियान हुआ तेज

 कुरूद क्षेत्र में भाजपा का चुनावी जनसंपर्क अभियान हुआ तेज 

उत्तम साहू 

धमतरी/कुरूद:- कुरूद विधानसभा चुनाव के तहत जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार का दौर जारी है। बीजेपी द्वारा ग्राम नारी, बकली, गोजी, कठौली, सिरसिदा मे जनसंपर्क सहित सिर्री मंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव मे अगामी रणनीति बनाकर विजय श्री के लिए बैठक में निर्णय लिया गया।भाजपा सिर्री मंडल प्रभारी भानु चंद्राकर ने बताया कि ग्राम नारी, बकली, गोजी, कठौली, सिरसिदा मे जनसंपर्क अभियान में हमारे भाजपा के नेतागणों के साथ बैठक में सम्मिलित होकर सबसे सहयोग और आशीर्वाद माँगा, कुरूद क्षेत्र के तक़दीर और तस्वीर को आप सबके माध्यम से आगे बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास किये है, लड़ाई लम्बी है कुरूद को सर्वश्रेष्ठ बनाना है।भाजपा सिर्री मंडल के देव दुर्लभ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ संकल्पित बैठक कर सिर्री मंडल के विजय यात्रा को अनवरत जारी रखने के लिये रणनीति बनाकर विधानसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी मा.अजय चन्द्राकर जी के समर्थन में संकल्प लिया गया। 

 श्री भानु ने कहा कि हमारे प्रदेश मे भाजपा सरकार आने के बाद संकल्प पत्र में मोदी जी ने गारंटी के साथ किसानों को 3100₹ में धान ख़रीदी और हमारे प्रदेश के प्रत्येक माता बहनों को 1000₹ प्रतिमाह देने, मज़दूर भाईयो बहनों को हर साल 10000₹ देने, प्रत्येक कृषक बंधुओं को क़र्ज़ा माफ़ी समान भाजपा कार्यकाल के दो वर्ष का बोनस अटल जी के जयंती 25 दिसम्बर को देने सहित विभिन्न वादों के साथ छत्तीसगढ के ख़ुशहाली के लिए संकल्प लिये है ।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, ज़िला उपाध्यक्ष, विस्तारक, सेक्टर के प्रभारी, सह प्रभारी, मंडल महामंत्री, शक्ति केन्द्र प्रभारी, संयोजक, बुथ के अध्यक्षगण, पालकगण सहित बुथ कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्तागण सम्मिलित हुए l

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !