कांग्रेस की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ को विनाश की राह पर खड़ा कर दिया है- भंजदेव

 कांग्रेस की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ को विनाश की राह पर खड़ा कर दिया है- भंजदेव

राजा कमलचंद्र भंजदेव के साथ जिला सह प्रभारी हलधर साहू नें किया नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जनसंपर्क

किसानों को मिलेगा एक मुस्त 65100 रुपये–कमलचन्द्र भंजदेव

 उत्तम साहू 

नगरी- लोकतंत्र के महापर्व का पूर्ण आहुति 17 नवंबर को होना है इसके लिए सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है, इस कड़ी में सिहावा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रवण मरकाम के लिए बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव लगातार सिहावा विधानसभा में आने वाले शहरों और गांव का दौरा कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र तुमड़ीबहार, बेलरबाहरा, अरसीकन्हार, खालगढ़, नवागांव, महुआबाहरा जैसे गांव में भंजदेव जी और भाजपा जिला सह प्रभारी हलधर साहू जी के साथ जनसंपर्क किये। भंजदेव जी ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को विनाश की राह पर लाकर खड़ा कर दिया है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में घोषणा पत्र भी जारी किया इस घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ की सभी वर्गों की महिलाओं के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ की जनताओ में उत्साह देखा जा रहा हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हर विवाहित महिलाओं को प्रतिवर्ष 12000 व गरीब वर्ग के यहां कन्या होने पर 1.5 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी इसके आलावा किसानों से प्रति एकड़ 21 क्वांटल धान 3100 रुपेय में वा पूरा पैसा एक मुस्त मिलेगा इसके अलावा पूरे प्रदेश में मात्र 500 में गैस मिलेगी।इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणाएं की उसकी जानकारी पूरे गांव वालों को दिए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !