मेचका में मितानिनों का हुआ सम्मान..गांव में डॉक्टर की कमी को दूर करती हैं मितानिन-दिनेश्वरी

 23 नवम्बर-मितानीन दिवस विशेष 

मेचका में मितानिनों का हुआ सम्मान.. गांव में डॉक्टर की कमी को दूर करती हैं मितानिन-दिनेश्वरी

उत्तम साहू 

नगरी- आदिवासी विकासखंड नगरी में 23 नवंबर मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत मेचका में मितानीनों का साड़ी एवं श्रीफल से सम्मान कर मितानिन दिवस मनाया गया। संकुल मेचका के अंतर्गत 20 मितानीन हैं। जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने सभी मितानीनों का सम्मान करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि गांवों में अस्पताल एवं डॉक्टर की कमी को दूर करने हेतु मितानिनों का अथक प्रयास रहता है, इनके द्वारा समय बेसमय, बारिश, गर्मी या ठंडी के समय भी लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने पर घर पहुंच सेवा दी जाती है किशोरी बालिका, गर्भवती माताओं एवं शिशुवती माताओं के साथ साथ कुपोषित बच्चों की देखरेख में इनका महती योगदान रहता है । वर्तमान में प्रायः गांवों में कुपोषित बच्चों की बढ़ती संख्या को मितानीनों के माध्यम से नियंत्रित किया जा रहा है। 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत मेचका की सरपंच विमला धुर्वा, एमटी उपासिन बाई, मितानीन केशरी बाईं, जयन्ती बाईं, चम्पा बाईं, प्रेम बाईं व अन्य सभी का सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान पंचायत के उपसरपंच परमात्मा कुंजाम, सुकालूराम ध्रुव, परमानंद मरकाम, इन्द्र कुमार, रोजगार सहायक दिनेश कुमार, प्रताप यादव, घनश्याम नेताम, भगवानदीन लक्ष्मी बाई, सांवली बाई, पुजा नेताम, फूलबासन नेताम पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !