मगरलोड स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला डॉक्टर ईलाज करवाने आए लोगों से करती है दुर्व्यवहार
वरिष्ठ अधिकारियों से हो चुकी है शिकायत लेकिन कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले बुलंद
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/ मगरलोड- हमारे समाज में डॉक्टर का बहुत ही बड़ा महत्व है डॉक्टर हम सभी के बीमारियों को ठीक करते हैं इनके बिना किसी भी बीमारी का इलाज करना मुश्किल है। डॉक्टर का एक मरीज के लिए बहुत ही बड़ा महत्व है, या फिर यह कहे कि मरीज के लिए डॉक्टर एक भगवान होता है जिसके बिना मरीज को ठीक कर पाना मुश्किल है।
लेकिन इन सबके उल्टा एक ऐसा भी डाक्टर है जो अपने चेंबर में बैठ कर गप्पें हांकते रहती है और लाईन में लगे मरीजों से दुर्व्यवहार करती है, जी हां हम बात कर रहे हैं मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का यहां पर पदस्थ महिला डॉक्टर नाम है पुष्पा जनबंधु, इसकी शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से होने के बाद भी इसके उपर कोई कार्यवाही नहीं होने से इनका हौसला बुलंद हो गया हैं,ग्रामीण क्षेत्र से इलाज कराने आने वाले मरीजों सहित स्वास्थ्य केंद्र का पूरा अमला को परेशान करके रख दिया है इस डॉक्टर के बारे में कई बार टोल फ्री नंबर 104 में शिकायत किया जा चुका है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
मगरलोड के एक साभ्रांत नागरिक जो बीपी का पेशेंट है ने बताया कि वह बीपी का दवाई लेने के लिए अस्पताल गया था उस समय उक्त डाक्टर चेंबर में खाली बैठी थी और कोई पेशेंट भी नहीं था जब मरीज ने अपनी समस्या बताया तो डॉक्टर ने तीन नंबर और पांच नंबर में जाने कहा लेकिन पांच नंबर में कोई भी नहीं था, जब इसकी जानकारी डाक्टर मैडम को दिया गया तो उक्त डाक्टर ने एकदम से भड़क गई और मरीज को गुस्से में डांट फटकार लगाते हुए,बोलती है की शिकायत करने आ गए, जाओ जहां शिकायत करना है करो डाक्टर के ऐसे ही रूखे व्यवहार से पूरा क्षेत्र की जनता को अपमानित होना पड़ रहा है,इस तरह ईलाज करवाने आए मरीजों को अपमानित करने वाले डाक्टर पर ठोस कार्रवाई कर मगरलोड स्वास्थ्य केंद्र से तत्काल हटाने की मांग नगर के गणमान्य लोगों ने किए है,
-----------+-----------------------
जब इस मामले को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मंडल से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी भी मरीज से दुर्व्यवहार करना गलत है अगर इस तरह मरीज से दुर्व्यवहार किया गया है तो निश्चित रूप से डॉक्टर पर कार्यवाही की जाएगी
अब यह देखना होगा कि दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज़ में समाचार छपने के बाद क्या कार्यवाही होती है